थाना सूरजपुर क्षेत्र मे पुलिस व बदमाशो के बीच सेक्टर 144 हिंडन पुस्ता के पास हुई मुठभेड के दौरान गोली लगने से 02 बदमाश घायल व उनके कब्जे से लैपटाॅप, स्कूटी, अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद किये है। जिनके सम्बन्ध मे थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। ये बदमाश गाडियो के शीशे तोडकर लैपटाप चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य है और दिल्ली मे मदनगीर इलाके के रहने वाले है। (गिरफ्तार अभियुक्त) 1. राहुल पुत्र गंगेश निवासी मदनगीर थाना अंबेडकरनगर दिल्ली।(घायल) 2. महेश पुत्र बेेंकटेश निवासी उपरोक्त। (बरामदगी)
06 लैपटाॅप, स्कूटी, 02 तमंचे 315 बोर मय कारतूस, एक लेडीज पर्स, 02 लैपटाॅप बैग, एक पिस्टल छर्रे वाली, लोहे की रॉड आदि।
थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार