यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट ने सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य और वांछित अभियुक्त सतपाल भाटी गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की
11-19 को यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट ने सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य और वांछित अभियुक्त सतपाल भाटी, खानपुर थाना साइट 5, को थाना 39 क्षेत्रांतर्गत गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।अभियुक्त सतपाल द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर विवादित संपतियों में दख़ल देना और सुंदर भाटी की मदद से ज़मीन ख़ाली कराना ज्ञात हुआ है ।इसी प्रकार , थाना 39 के अभियोग संख्या 1202/19 धारा 386/507 ipc में वांछित चल रहा था।इसके अलावा सतपाल, सुंदर भाटी के नाम पर धमकाकर स्क्रैप, बिल्डिंग मटीरीयल्ज़, ट्रांसपोर्ट, पानी की सप्लाई के ठेके लेना और जिसका आर्थिक लाभ सुंदर भाटी को भी देना ज्ञात हुआ है ।