नोएडा के सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप पर पहुंचकर आपूर्ति विभाग एवं बाट माप तथा कंपनी के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त निरीक्षण

नोएडा के सभी पेट्रोल पंपों पर मानकों के अनुसार पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारीगण कृत संकल्पित है। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर आज आपूर्ति विभाग, बाट माप एवं संबंधित तेल कंपनी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से नोएडा के सेक्टर 71 में स्थापित पेट्रोल पंप का स्थलीय निरीक्षण किया गया जहां पर डीजल एवं पेट्रोल की सप्लाई मानकों के अनुसार सही पाई गई। जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण यादव ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि आज की गई जांच के दौरान संबंधित पेट्रोल पंप पर किसी प्रकार की कमी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान आगे भी इसी प्रकार संचालित रखा जाएगा ताकि सभी उपभोक्ताओं को सही पेट्रोल एवं डीजल उपलब्ध हो सके।