डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग की एक और बड़ी कार्यवाही,

डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग की एक और बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब बरामद, मुकदमा हुआ दर्ज तीन लोगों को भेजा गया जेल जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार  जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे आबकारी निरीक्षकों  की टीम द्वारा विगत दिवस देर शाम को नोएडा के   गांव छिजारसी, शाहबेरी व हाजीपुर मे अवैध शराब बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी। छापेमारी के दौरान हाजीपुर से 4 पेटी कुल 192 पौवा बेस्टो ब्रांड की हरियाणा मार्का शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों 1-सुजैन पुत्र संतोष 2-निताई पुत्र कुमुद 3-संतोष पुत्र राकेश  को गिरफ्तार कर अबकारी अधिनियम  की धारा 63 के तहत थाना सेक्टर 39 में  एफआईआर दर्ज कराई गई। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से जनपद में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। यह अभियान जनपद में निरंतर रूप से संचालित है और यदि कहीं पर भी अवैध शराब में सम्मिलित कोई भी व्यक्ति पाया जाएगा उसके विरुद्ध इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।