सभी ग्राम सभाओं में जनसामान्य को ग्रामों को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से " alt="" aria-hidden="true" />
जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में पंचायत राज विभाग के अधिकारी गण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को दृढ़ता के साथ कर रहे हैं संचालित
सभी ग्राम सभाओं में जनसामान्य को ग्रामों को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से नारा लेखन का कार्य करते हुए किया गया जागरूक जनपद की सभी ग्राम सभाओं में सरकार के स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित किया जा रहा है। इस कड़ी में सभी ग्रामों को सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने तथा ग्रामों को साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से जागरूकता लाने के लिए सभी ग्राम सभाओं में बड़े स्तर पर स्लोगन की पेंटिंग कराई गई है ताकि सरकार के इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाकर सभी ग्रामीण जनता को भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जोड़ते हुए ग्रामों को पॉलिथीन मुक्त एवं साफ सुथरा बनाया जा सके।